scriptGorakhpur-Lucknow highway लखनऊ जाने के लिए तीन दिनों तक हाईवे पर मत जाएं, इस विकल्प को चुनें परेशानी से बचे | Gorakhpur-Lucknow highway will be closed for three days due to Kanwar | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur-Lucknow highway लखनऊ जाने के लिए तीन दिनों तक हाईवे पर मत जाएं, इस विकल्प को चुनें परेशानी से बचे

कांवड़ यात्रा(Kanwar yatra 2019) को देखते हुए गोरखपुर-लखनऊ हाईवे(Gorakhpur-Lucknow highway) से कई जिलों में प्रवेश पर रोक
यात्रा में कोई परेशानी न हो इसलिए विकल्पों को ही चुनें
तीन दिनों तक हजारों की संख्या में लोग होंगे सड़क पर

गोरखपुरJul 16, 2019 / 08:52 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

kanwar yatra 2019

Kanwar yatra 2019: NH-58 पर इस दिन से होगा रूट डायवर्जन, जरा संभलकर करें सफर

कांवड़ यात्रा (Kanwar yatra 2019) को देखते हुए गोरखपुर-लखनऊ हाईवे(Gorakhpur-Lucknow highway)पर तीन दिनों तक कुछ जगह प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। तीन दिनों तक लखनऊ से गोरखपुर आने वालों को बस्ती की सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है जबकि गोरखपुर से लखनऊ जाने वालों को खलीलाबाद से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। यातायात विभाग ने कांवड़ यात्रियों के अलावा अन्य लोगों के लिए वैकल्पिक राह (optional route)सुझाया है। इन दिनों अगर आपको यात्रा करनी है तो खलीलाबाद से बखिरा-इटवा होते हुए बलरामपुर के रास्ते लखनऊ पहुंचना होगा जबकि आने पर आपको फैजाबाद से अंबेडकरनगर होते हुए गोरखपुर के बेलघाट के रास्ते आना होगा।
 

एक माह तक चलेगी कांवड़ यात्रा

सावन (Savan) में कांवड़ यात्रा(Kanwar yatra 2019) प्रारंभ होती है। कांवड़ यात्रा में अधिकतर कांवड़िए गोरखपुर-लखनऊ हाईवे (Gorakhpur-Lucknow Highway)का प्रयोग करते हैं। 27 जुलाई से 30 जुलाई तक इस हाईवे पर सबसे अधिक दबाव होगा। गोरखपुर क्षेत्र के संतकबीरनगर जिले में तामेश्वरनाथ मंदिर और बस्ती के भदेश्वरनाथ मंदिर में सावन में हजारों-हजार श्रद्धालु आते हैं।
श्रावणी शिवरात्रि को देखते हुए तीन दिनों तक गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर खलीलाबाद से आगे कोई वाहन नहीं जाएंगे न ही बस्ती सीमा हाईवे से कोई वाहन प्रवेश करेगा।
इन वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें ताकि कोई परेशानी न हो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो